क्या आप जानते हैं कि
ज्योतिषी कौन होता है-
आपका ज्योतिषी वह शख्स है
जो आपको हारने नही देता।
आपका ज्योतिषी वह शख्स है जो मरते हुए इंसान के लिए अमृत की एक बूंद के समान है।
आपका ज्योतिषी वह शख्स है जो आपके बुरे समय को धीरे-धीरे कटवाता है।
आपका ज्योतिषी वह शख्स है जो बताता है कि चिंता ना कर मै तेरे साथ हूँ। ईश्वर तेरे साथ है तेरा समय भी आएगा।
आपका ज्योतिषी वह शख्स है जो आपके अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को निकाल कर खुद अपने अंदर लेता है और बदले में आपको सकारात्मक ऊर्जा से लबालब भर देता है।
ज्योतिषी आम इंसान का विश्वास है।
यही आम इंसान ज्योतिषी के सहारे उसके द्वारा दिखाये जीवन पथ का अनुसरण करते हुये अपनी व अपने परिवार की जिंदगी को खुशहाल बनाता है।
ज्योतिषी का प्रमुख कार्य दूसरे को सुख पहुचाने का है, न कि सिर्फ खुद को सुखी करना।
ज्योतिष विद्या को ईश्वर द्वारा रचित इस संसार के माया-मोह से भरे अंधकार में ईश्वर प्रदत्त ज्योति बोला गया है।
ज्योतिषी को अपनी राय की फीस लेनी चाहिये क्योंकि यह उसका काम है। आपके द्वारा दिये गये उसी पारिश्रमिक से ज्योतिषी अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। अपने कार्य की कीमत लेना ज्योतिषी का हक है।
ज्योतिषी के पास सदैव श्रद्धा विस्वास के साथ अपने प्रश्न रखना चाहिए तभी उसका पूर्ण फल प्राप्त होता है ।
ज्योतिषी के पास कदापि परीक्षा भाव से जाकर अपने प्रश्न न रखे अन्यथा पतन का रास्ता खुल सकता है ।
ज्योतिषी का पहले फल, फूल और द्रव्य से सम्मान करें फिर अपने प्रश्न रखने से कार्य की अनुकूलता रहती है ।
ज्योतिषी से कभी भी अपने पद, प्रभाव का उपयोग कर दबाब बनाकर कोई भी काम न करवाये अन्यथा अनिष्ट की संभावना रहती है ।
सही मायने के जिसको इस प्रकार के उपायों की जरूरत है तो ही उपाय स्वयं करने के लिये जातक को प्रेरित करे एवम पंच महाभूतो के अनूकूलन के लिये जीव जन्तु पे दया भोजन पर्यावरण अनूकूलन दान बताना उसका धर्म है।
मेरी माँ से प्रार्थना है कि माँ शारदे सदा अपनी सही दृष्टि ज्योतिषियों पर बना कर रखे। जिससे हम समाज को सही राह देने वाले, गलती से भी गलत राह पर ना चल सके।
।। जयतु ज्योतिषम ।।
Copyright © 2025 Jyotish Punj. All Right Reserved. Terms & Condition | Privacy & Policy